
ई महोत्सव के अवसर पर स्टेडियम में प्रमंडल स्तर के सरस मेला आऔर कृषि उद्योग मेला का आयोजन कायल जा रहल ये! याह में हैण्डलूम, हेंडीक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग, दरी-कालीन आदि के बिक्री होयत। मेले का मुख्य आकर्षण होयत भागलपुरी सिल्क, कैमूर निर्मित बनारसी साड़ी, समस्तीपुर निर्मित बांसक के सामान, मोतिहारी निर्मित सीप के सामान आऔर रेशम उद्योग के रेशम कीट प्लान होयत! सरस मेला में कृषि विभाग से अनुदानित दर पर कृषि उपकरण की बिक्री सेहो हायत। मेला के उद्घाटन करथीन योजना एवं विकास मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव। आ मुख्य अतिथि के रूप में आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद शरद यादव, दिनेश चन्द्र यादव भाग लेथीन । जिला प्रशासन सम्मानित अतिथि के रूप में विधायक डॉ. आलोक रंजन, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अब्दूल गफूर, रत्नेश सादा, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, सुजाता देवी, नीरज कुमार, अमला देवी, रमेश ऋषिदेव, प्रो. चन्द्रशेखर, विधान पार्षद वीरकेश्वर सिंह, संजीव कुमार सिंह, हारुण रसीद, विजय कुमार वर्मा एवं मो. इसराईल राईन को आमंत्रित करालखीन ये । देखियो काइल की होए ये मुदा हम ते येहा कहब की एक बेर फेर पिछला साल जेना इहों साल कोशी महोत्सव के धूम पूरा विश्व में गुंजायमान हुए.
frien you need to take a domain name go to my website www.free-getdomain.cz.cc and take a your free domain name.
जवाब देंहटाएं